loader
English

नियम एवं शर्तें

  • 1. प्रोडक्ट की कीमत 2500/- रू है जिसमें N.E.D. के तीन पीस शामिल है।
  • 2. प्रोडक्ट की कार्यक्षमता से असंतुष्ट होने पर आप खरीदी दिनांक से 30 दिनों के भीतर उसे वापस कर अपनी राशि वापस ले सकते है।
  • 3. N.E.D. को आग एवं पानी से बचाकर रखें एवं एक बार चिपकाने के बाद ना निकालें, तभी यह जीवन भर काम करेगा।
  • 4. परफार्मेस इन्सेंटिव का भुगतान चेक या आर टी जी एस से, माह मे दो बार किया जायेगा।
  • 5. सभी प्रकार की राशि के भुगतान पूर्व 5 प्रतिशत टी डी एस काटकर शेष राशि प्रदान की जायेगी।
  • 6. लेवल 3 के परफार्मेंस इन्सेंटिव का भुगतान न्यूनतम 200/- रू की राशि होने पर ही जारी किया जायेगा। इसकी अधिकतम सीमा 2 लाख रू. प्रति माह है। किसी भी हालत में इससे अधिक राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा, बिजनेस सहयोगी 100 वर्ष की आयू पूर्ण करने से पहले ही मृत्यु होने की स्थिति में उसके नॉमनी को यह राशि उस दिनांक तक प्रदान की जायेगी, जिस दिनांक को बिजनेस सहयोगी की उम्र 100 वर्ष पूर्ण होती हो।
  • 7. परफार्मेस इन्सेंटिव प्राप्त करना प्रत्येक बिजनेस सहयोगी का अधिकार है, परंतु सभी प्रकार के रिर्वाडस एवं सुविधायें प्रदान करने संबंधित समस्त प्रकार के निर्णय का एकाधिकार कंपनी के पास सुरक्षित रहेगा।
  • 8. यदि कोई भी बिजनेस सहयोगी किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, आपराधिक अथवा देश द्रोही गतिविधियों में शामिल पाया जाता है या फिर वेदज्ञ रिर्सोसेस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार आदि गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो कंपनी के द्वारा तत्काल प्रभाव से उसे बिजनेस सहयोगी पद से हटा दिया जायेगा तथा सभी प्रकार के अनुबंध स्वतः समाप्त माने जायेगें एवं आगे के सभी प्रकार के भुगतान प्राप्त करने की पात्रता भी समाप्त कर दी जायेगी अर्थात् उसे आगे किसी भी राशि का भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया जायेगा।
  • 9. कंपनी के मल्टीलेवल मार्केटिंग सिस्टम के अंर्तगत बिजनेस सहयोगी को सिर्फ प्रारंभिक 3 लेवल तक ही परफार्मेंस इनसेंटिव प्रदान करने का प्रावधान है। जिसका भुगतान नियमानुसार किया जायेगा।
  • 10. ऐसे बिजेनस सहयोगी , जिनका तीसरा लेवल में 1000 बिजेनस सहयोगियों की टीम बन चुकी है , उनकी मांसिक आमदनी निरंतर सौ वर्ष की आयु तक प्राप्त करने हेतु , रजिस्ट्रेशन नंबर का वार्षिक नवीनीकरण अनिवार्य होगा | जिस हेतु शुल्क के रूप में 2500 / - रुपए के रूप देय होगी | बिजनेस सहयोगी को भुगतान की जा रही राशि में से उसका समायोजन कंपनी के दुवरा स्वता कर लिया जायेगा
  • 11. आवेदनकर्ता से उत्पाद हेतु भुगतान राशी परिचय्कर्ता के माध्यम से ली जाएगी. यह राशी नेट बैंकिंग, बैंक डी.डी. अथवा नगद स्वीकार की जाएगी, चेक द्वारा भुगतान अस्वीकार है. किसी भी प्रकार की वितत्य अनियमितताओ के लिए स्वयं परिचय्कर्ता जिम्मेदार होगा
  • 12. आवेदक को फॉर्म में वर्णित सारी जानकारियां , समर्थन एवं सेवी वेदज्ञ रिसोर्सेज कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी.
  • 13. कंपनी की अधिराकी वेबसाइट के अलावा अन्य किसी स्त्रोत से प्रदान की गई जानकारी अथवा सुचना पर किया गया कोई भी दावा मान्य नही होगा..
  • 14. वेदज्ञ रिसोर्सेज कंपनी का नाम, प्रतिक चिन्ह, व्यापर चिन्ह आदि का उपयोग कर निजी लाभ लेना अवैध है.
  • 15. कंपनी बिना किसी पूर्व सुचना के नीतियों, योजनाओं, नियमों, एवं शर्तो को बदलने हेतु स्वतंत्र है.
  • 16. कंपनी द्वारा किये गयेकिसी भी बदलाव से किसी बिज़नस सहयोगी को होने वाली आर्थिक हानि के लिए कंपनी जिम्मेदार नही होगी.
  • 17. वेदज्ञ रिसोर्सेज कंपनी के बिज़नस सहयोगी देश के किसी भी हिस्से में कंपनी की योजनाओ का प्रचार प्रसार करने एवं उन्हें क्रियान्वित करने हेतु स्वतंत्र हैं.
  • 18. वेदज्ञ रिसोर्सेज कंपनी उन बिज़नस सहयोगियों को निलंबित करने का या उनकी सदस्यता को रद्द करने का अधिकार रखती है, जो कंपनी के नाम, प्रतिक चिन्ह, व्यापर चिन्ह, का कंपनी के सामानांतर योजनाओ का उपयोग कर स्वयं लाभ ले रहा हो.
  • 19. किसी भी प्रकार के वाद/विवाद की स्थिति में मुकदमा दुर्ग न्यायलय के अधीन होगा.
  • 20. आवेदन पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार अपने बैंक खता की पासबुक, पैन कार्ड की स्वयं से सत्यापित कापी संग्लन करना अनिवार्य हैं..
  • * कंपनी से संबधित समस्त प्रकार के विवादो एवं शिकायतों कि सुनवाई दुर्ग (छत्तीसगढ़) न्यायलय के अधीन होगी।